बिजली विभाग के टीम को बंधक बना,जे0ई0 की पिटाई। Sanchar Setu

मारपीट में बिजली विभाग के पांच लोग घायल।

पुलिस ने बंधक बिजली विभाग टीम को मुक्त कराया 

जौनपुर । जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में बिजली विभाग के  जेई  और एसएसओ अपने सहयोगियों के साथ बिजली बिल का वसूली कर रहे थे। इसी दौरान मीना देवी की दुकान पर पहुंचे और बकाया बिल जमा करने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई और गुस्साए लोगो मारपीट  शुरू कर दिए।  बिजली विभाग के लोगो का आरोप है  मीना देवी व प्रमोद कुमार अग्रवाल की ओर से लोगों ने जेई सैयद अब्बास गुलाम व एस एस ओ अभिषेक यादव व उनके सहयोगियों को बंधक बना लिया । उनके साथ मारपीट की। जिसमें के जेई सैयद अब्बास और एस एस ओ अभिषेक यादव समेत पांच  लोग  घायल हुए।  सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया लोगों को छुड़ाया और इसके बाद जेई की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है  दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post