सिंगरामऊ (जौनपुर)। क्षेत्र के एनएच – 731 पर मिश्रौली ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसा में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला सरोज देवी 37 वर्ष पत्नी संतोष कुमार ग्राम बेलावा की निवासी थी। जो की एएनएम का काम करती थी। बाइक से अपने रिश्तेदार गोलू 23 वर्ष पुत्र तिलक राज निवासी भूपत पट्टी जौनपुर के साथ कहीं से वापस घर जा रही थी ।मिश्रौली के पास पहुंचने पर दो ट्रैकों के ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिर गए बगल से गुजर रही ट्रक महिला को रौंदते हुए निकल गई। घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी सिंगरामऊ में इलाज करा कर छोड़ दिया महिला को विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सड़क हादसा में ए0एन0एम0 की मौत बाइक चालक गंभीर रूप से घायल। Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment