श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का शुभ 137वां जन्म महोत्सव 8 दिसंबर को | Sanchar Setu

जोरों से चल रही हैं कार्यक्रम की तैयारियां
जौनपुर। श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का शुभ 137वां जन्म महोत्सव 8 दिसंबर दिन रविवार को बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी देते हुए आयोजक सत्संगिवृन्द सत्संग विहार कमल नगर, हुसैनाबाद जौनपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल जी श्रीवास्तव एवं महासचिव काली प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का शुभ 137वां जन्म महोत्सव सत्संग विहार जौनपुर के तत्वावधान में परम पूज्यपाद श्री श्री आचार्य देव के आशीर्वाद एवं पूजनीय श्री श्री अविनेन्द्रनाथ चक्रवर्ती दादा (अविन बाबू) की सत्प्रेरणा से 8 दिसंबर रविवार को अनुष्ठित होना सुनिश्चित हुआ है। इस महापुण्य अनुष्ठान के अवसर पर देवघर तथा बाहर प्रांतों से अनेकों विद्वान भक्तजनों का समागम होगा और श्री श्री ठाकुर जी के दिव्य एवं पावन जीवन दर्शन, उनका सात्वत जीवन दर्शन जीवनादर्श एवं अद्भुत सद्तथ्यों को एक साथ जानने, सुनने एवं ग्रहण करने का सौभाग्य धर्मसभा के माध्यम से प्राप्त होगा।
उत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि साढ़े 4 बजे सुबह से साढ़े 5 बजे तक वेद मांगलिकी शहनाई, प्रात: 5 बजे से साढ़े 5 बजे तक उषा कीर्तन, प्रभातफेरी एवं बाल भाग, प्रात: 6.36 बजे से 8:00 बजे तक समवेत विनती प्रार्थना, धर्मग्रंथ पाठ एवं भजन, प्रात: साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक भजन कीर्तन एवं याजन उत्सव, दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल कैम्प, दोपहर डेढ़ बजे से भंडारा, दोपहर डेढ़ बजे से धर्मसभा, सायं 4 बजे से 5 बजे तक भजन संध्या, सायं 5.07 बजे से समवेत विनती प्रार्थना एवं समापन होगा। डॉ नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 12 बजे से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post