जौनपुर। खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ.प्र. एवं उ.प्र. कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में किया जा रहा है। जौनपुर की सब जूनियर बालिका कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 14 नवंबर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सब जूनियर खिलाड़ी ही 16 नवम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन, ट्रायल्स, जो डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगी। मण्डल स्तरीय चयन, ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।
कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जनपदीय चयन 14 को | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق