जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के राजेपुर मतुला मोड़ पर शनिवार की अपराह्न दुल्हेपुर गांव में हुई मारपीट की घटना के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो दुल्हेपुर गांव में शुक्रवार की रात को दबंगों ने आशीष चौबे उनकी पत्नी रेखा चौबे तथा उनके पुत्र जयेश चौबे को गांव के ही लालजी सरोज व उनके 4 पुत्रों व करन सरोज ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था जिसमें रेखा चौबे को उपचार के जिला चिकित्सालय ने बीएचयू रेफर कर दिया था। इस मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। उसी समय मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव, एसआई धनुषधारी पाण्डेय, राजेश सेंगर, विपुल राय मयफोर्स उक्त मोड़ पर पहुंच गए। वहां पर दीपक सरोज उर्फ दीपू, नवल सरोज पुत्रगण लालजी सरोज को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment