
जौनपुर। यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान 2377 वाहनों का चालान किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात, नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहाओं पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। टीम ने बिना हेलमेट 1722, बिना सीट बेल्ट 80, तीन सवारी वाहन चाला 92, यातायात नियमों का उल्लंघन 41, मोबाइल से बात करते हुए वाहन चालाना 30, खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का प्रयोग 34, वाहन में काली फिल्म का प्रयोग 5, बिना डीएल वाहन चलाना 8, वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग 2, ओवर स्पीड वाहन चलाना 5, नो पार्किंग 48, शेष अन्य धारा में 310 का चालान किया गया।
Post a Comment