298 जोड़े ने एक साथ लिए 7 फेरे | Sanchar Setu


जौनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाहोत्सव कार्यक्रम मड़ियाहूं के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के प्रांगण में हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ 298 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई। नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान सहित अन्य उपहार भेंट किए गए। विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल ने कहा कि गरीब एवं वंचित परिवार के कन्याओं के लिए शासन का यह पहल बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मड़ियाहूं के प्रांगण में जिस दिव्यता और भव्यता के साथ गरीब एवं वंचित परिवार की कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया जा रहा है हम प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस विचार का अभिवादन और नमन करते हैं। यहां उपस्थित और वर पक्ष और वधू पक्ष के लोगों का स्वागत करते है। विवाह के उपरांत उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखमय भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बीपी सरोज, जिलाध्यक्ष मछलीशहर, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उपजिलाधिकारी मडियाहूं कुणाल गौरव, उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post