4 हजार कम्बल एवं 11 हजार नोट बुक का होगा वितरण | Sanchar Setu

सुजानगंज, जौनपुर। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के सोनहिता ग्राम निवासी उद्योगपति गुजरात एवं मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक प्रमोद पाठक ने अपने पिता मुरलीधर पाठक की चतुर्थ पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया है जहां 4 हजार लाभार्थियों को कम्बल एवं प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत 11 हजार छात्रों को नोट बुक वितरण किया जायेगा। वार्ता के दौरान श्री पाठक ने बताया कि अपने पिता की पुण्यतिथि पर यह आयोजन प्रत्येक वर्ष हमारे ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पीजी कॉलेज सुजानगंज के प्रांगण में 8 नवंबर दिन शुक्रवार को समय सुबह 9 बजे से होगा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। भारतीय सिनेमा के भोजपुरी लोक गायिका अलका सिंह, पहाड़िया जिला टॉप विजेता, महुआ टीवी एवं मनोहर सिंह गायक अभिनेता सुर संग्राम—2 भी आ रहे हैं। यह कार्यक्रम राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस दौरान कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए गायक मनोहर सिंह भी आ रहे हैं। उक्त अवसर पर आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, डाॅ वारिस, संजीवमणि त्रिपाठी, सुनीलमणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहेंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post