​गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 नामजद, 3 गिरफ्तार | Sanchar Setu


शाहगंज, जौनपुर। गुरुवार की देर रात बाराती को गोली लगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला 2 पक्षों में चल रही पुरानी रंजिश का था। एक पक्ष के युवक को मारपीट कर अपने साथ जबरी ले जाने की कोशिश कर रहे मनबढ़ युवकों में से एक ने गोली चलाई थी, जो कि वहां से गुजर रहे बाराती के पैर में लग गई। युवक को जबरदस्ती उठाने की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात अतुल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी उसरा भादी अपने दोस्त सुमित कुमार के घर शादी में गया था। बारात में ठकठौलिया निवासी विनय यादव उर्फ छोटू पुत्र स्व. उदयभान यादव भी आया था। विनय और अतुल के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। अतुल को देख विनय ने अपने भाई भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव, अविनाश यादव और दोस्त अभिनव खटीक को बुला लिया। पुलिस के दावों के अनुसार इन लोगों ने रात 10 बजे के करीब अहरौला पड़ाव के पास अतुल यादव को घेर लिया और मारने पीटने के बाद जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बिठाने लगे। अतुल किसी तरह बच कर भागने लगा तो अभिषेक उर्फ मुन्ना ने उस पर गोली दाग दी। गोली अतुल को न लगकर राहगीर रामअवध राजभर के पैर में लग गई। राम अवध को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि विनय यादव उर्फ छोटू, भावेश यादव, अभिषेक यादव उर्फ मुन्ना, अवनीश यादव और अभिनव खटीक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की जा चुकी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post