मिशन शक्ति के फेज 5 के तहत महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन | Sanchar Setu

  • एसपी ने बढ़ाया उत्साह, विजेता को ट्रॉफी, उप विजेता को दिया मेडल

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल के दिशा-निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रतिमा वर्मा व मो. हसन पी.जी. कालेज के लेफ्टीनेन्ट कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण, नेतृत्व व मौजूदगी में महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनकी मानसिक शक्ति, ताकत को बढ़ावा देने के लिये मंगलवार को महिला पुलिस कर्मचारी व मो. हसन पी.जी. कालेज जौनपुर की एनसीसी की छात्राओं के बीच मो. हसन पी.जी. कालेज में भारतीय लोकप्रिय खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। दोनों टीमों ने बड़े ही उत्साह के साथ उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें महिला पुलिस की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुये 31-09 से विजयी रही। विजेता तथा उपविजेता टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा मेडल तथा ट्राफी प्रदान किया गया। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा वहां पर उपस्थित बालिकाओं और छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुये उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया गया। इस मौके पर हे.का. दीनदयाल व हे.का. बलवन्त यादव के दिशा निर्देशन मे म.हे.का. स्मृता, म.का. आरती राजपूत, म.का. वैष्णवी सिंह, म.का. प्रतिभा मौर्या, म.का. शिवानी चौधरी, म.का. दिप्ती प्रसाद, म.का. वन्दना प्रसाद, म.का. शिल्पा पाण्डेय, म.का. ममता यादव, म.का. अंजली सिंह, म.का. प्रिया सहानी, म.का. डाली वर्मा के द्वारा उक्त खेल मे प्रतिभाग किया गया।


 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post