​देव दीपावली महोत्सव: 51 हजार दीपों से जगमग होगा शीतला चौकियां धाम | Sanchar Setu

होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, तैयारी तेज, अंतिम चरण में
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को भव्य देव दीपावली का आयोजन होगा। मां शीतला मातारानी का दरबार व पवित्र कुंड 51 हज़ार दीपों व झालरों से जगमग होगा। भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बुधवार को झालर लाइट लगाने व स्टेज बनाने का कार्य होता रहा। तालाब की साफ सफाई भी करवाई गई है। मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्य समिति के बैनर तले विगत वर्ष की तरह इस बार भी भव्य देव दीपावली का अयोजन किया गया है। 15 नवंबर को देव दीपावली के दिन गोरखपुर सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन का आगमन होगा। इस अवसर पर श्री राम झांकी शिव तांडव, कृष्ण राधा झांकी आदि संस्कृतिक कार्यक्रम होगा। नगरपालिका कर्मी तालब की सफ़ाई मै जूते रहे। आसपास रंगाई पुताई भी करवाया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post