​सड़क हादसे में एक की मौत, 7 घायल | Sanchar Setu

क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना
मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्र में जगह-जगह हुई सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि मछलीशहर-जौनपुर मार्ग पर मरीमाई के पास कार और ट्रेलर की बीच टक्कर हो गई जिसमें कार सवार बद्री नारायण शुक्ल 70 वर्ष, रिंकू शुक्ल 45 वर्ष और अरोही शुक्ल 10 वर्ष घायल हो गए। सभी घायल देवरिया जनपद के बताए जा रहे हैं जिन्हें सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार बाइक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार अनिल 35 वर्ष, हरिश्चंद्र 40 वर्ष निवासी पराहित और टेंपो चालक सुनील निवासी टेकारी थाना सिकरारा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार टेंपो और चार पहिया वाहन की टक्कर में अनिता देवी 28 वर्ष निवासी परसुपुर और भवन कुमार 22 वर्ष निवासी औरास जिला उन्नाव घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post