जायसवाल समाज के कुलदेवता की जयंती 8 नवम्बर को मनेगी: जय प्रकाश | Sanchar Setu

  • सामूहिक पूजन एवं दीपदान के साथ ही आयोजित होगी विचार गोष्ठी

जौनपुर। भगवान विष्णु के अंशावतार एवं जायसवाल समाज (कलवार जाति) के कुलवंशज राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती 8 नवम्बर दिन शुक्रवार को मनायी जायेगी। यह आयोजन नगर के सब्जी मण्डी में स्थित श्री जायसवाल सभा (धर्मशाला) के प्रांगण में सायं 5 से रात्रि 8 बजे तक मनायी जायेगी। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष जय प्रकाश जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं मंत्री मनीष जायसवाल ने बताया कि उक्त अवसर पर सामूहिक पूजन एवं दीपदान किया जायेगा। साथ ही गोष्ठी करके अपने कुलदेवता के चरित्र वर्णन पर विचार प्रकट किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक डा. ओम प्रकाश गुप्त ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

 

 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post