8 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | Sanchar Setu


कब्जे से 65,540/- रुपया, ताश की गड्डी व 8 मोबाइल बरामद।

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गा माता मंदिर के पास (रसूलाबाद) से रविवार को अभिषेक कुमार गुप्ता पुत्र कैलाश नाथ गुप्ता निवासी ईशापुर थाना कोतवाली, सचिन अग्रहरि पुत्र दयाराम अग्रहरि निवासी अहियापुर थाना कोतवाली, अश्वनी साहू पुत्र संतोष कुमार साहू निवासी रसूलाबाद थाना कोतवाली, महेश साहू पुत्र दिनेश चन्द्र साहू निवासी सुतहटट्टी थाना कोतवाली, चिराग साहू पुत्र जय प्रकाश साहू निवासी शकरमण्डी थाना कोतवाली, संतलाल गुप्ता पुत्र स्तयानारायण गुप्ता निवासी शकरमण्डी थाना कोतवाली, तुफैल अहमद पुत्र स्व. अखबर निवासी ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली, रविन्द्र साहू पुत्र प्रमेचन्द्र साहू निवासी ईशापुर थाना कोतवाली को ताश की गड्डी व माल फड 17,000 व जामातलाशी 48,540 रुपया बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 452/2024 धारा 13 जुआ अधिनिमय थाना कोतवाली पंजीकृत की गई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा  थाना कोतवाली जौनपुर। 
उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी पुरानी बाजार थाना कोतवाली
उप निरीक्षक कंचन पाण्डेय पाण्डेय चौकी प्रभारी शंकरमण्डी थाना कोतवाली
हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल परमात्मा सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल शमीम अख्तर थाना कोतवाली

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post