गौराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के कबीरु द्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जमीनी विवाद के चलते तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल लालता यादव को गिरफ्तार कर लिया था जबकि घटना में शामिल अन्य लोग भागने में सफल हो गए थे। पुलिस ने लालता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार के अलावा शेखवलिया गांव के मोड़ के पास से बोरे में रखी दो और तलवार, एक कुल्हाड़ी, दो बाकी, दो चापड़ और हसिया बरामद किया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के अनुसार कई सालों से चल रहे जमीनी विवाद में हत्यारोपियों का पक्ष लड़ाई के मूड में था। काफी संख्या में हथियार मिला है। पुलिस ने लालता को गुरु वार को चालान कर जेल भेजा।
तीन तलवार एक कुल्हाड़ी समेत 9 हथियार बरामद | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment