सुजानगंज में महिला की लाश मिलने से सनसनी

 | Sanchar Setu
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के खतिरहा गांव में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजीव मल्ल साथी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान ममता गौतम उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी अवधेश गौतम उक्त गांव के रूप में हुई। मृतका के दो बच्चे हैं  लड़के की उम्र लगभग 14 वर्ष व लड़की की उम्र लगभग नव वर्ष बताई गई है। मृतका की लाश घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर पारस नाथ गौतम के खेत में पड़ी हुई मिली है। मृतिका का मायका इसी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में स्थित है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि प्रथम दृष्टिया जांच में यह प्रतीत होता है कि मामला प्रेम प्रसंग का है ।आगे तहकीकात जारी रहेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post