सर्राफा कारोबारी की दुकान पर चोरी का गहने खरीदने के मामले में पुलिस दुकान का निरीक्षण कर वापस लौट गई

 | Sanchar Setu

जौनपुर। शहर के सद्भावना पुल के पास एक बड़े सर्राफा कारोबारी की

दुकान पर चोरी का गहने खरीदने के मामले में पुलिस दुकान का निरीक्षण कर वापस लौट गई वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस, जिसकी स्थानीय लोगों में काफी चर्चा हो रही है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 

वाराणसी जनपद के फूलपुर थाने की पुलिस ने सोमवार सुबह लगभग 11 बजे शहर में आ धमकी और फूलपुर की पुलिस सबसे पहले कोतवाली पहुंची। उनके साथ कोतवाली के एक उप निरीक्षक सहयोगी जवानों के साथ सद्भावना पुल के पास स्थित एक बड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान के पास जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फूलपुर वाराणसी की पुलिस ने चोरी की एक घटना में चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने चोरी के माल को जिस दुकान पर बेचा था उस दुकान को पहचान कर पुलिस को बता दिया है। चोर के बताए हुए स्थान पर जाकर पुलिस ने अपनी अगली कार्रवाई को पूरा किया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस की ये बाहर बाहर की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि इस बड़े सर्राफा कारोबारी के यहां छापेमारी करने में वह भी कुछ हिचकिचा रही है। इसलिए कि यह किसी छोटे-मोटे व्यापारी के यहां का मामला नहीं है। जिस व्यापारी के यहां फूलपुर पुलिस छापेमारी करने आई हुई थी वह सत्ता के गलियारे में अपनी बड़ी पहुंच रखता है शायद इसीलिए पुलिस ने छापेमारी नहीं किया। इस बात की चर्चा चल रही है कि यह अगर कोई हल्का-फुल्का सर्राफा कारोबारी रहा होता तो पुलिस एडी चोटी का जोर लगाकर उस कारोबारी को पुलिस हर हाल में अपने साथ फूलपुर थाना लेकर चली गई होती। नगर में पुलिस किस इस तरह की करवाई की काफी चर्चा हो रही है।
 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post