जौनपुर जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही से यात्रियों को नहीं मिल पा रहा खाने का सस्ता पैकेट।

 | Sanchar Setu 


जौनपुर। जौनपुर जंक्शन से होकर जाने वाली गाड़ियों के यात्री इन दिनों रेल विभाग की लापरवाही के चलते जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर सस्ता भोजन का स्टाल न लगने के चलते यात्री भूखे पेट यात्रा करने को मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा सस्ता भोजन पैकेट का स्टाल लगाने हेतु एक योजना चलाई गई है उसके बावजूद जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 01 से 05 नंबर पर भोजन का स्टाल  नहीं लग रहा, जिसके चलते 
त्यौहार डाला छठ पूजा  व भीड़ - भाड़ पर अपने गंतव्य को जाने वाले यात्री उक्त स्टेशन से भूखे पेट यात्रा करने को मजबूर है।
खाने पीने के चक्कर में ही बीते दिन रविवार को आजमगढ़ के एक युवक की गोदान ट्रेन से मृत्यु भी हो चुकी है।
परन्तु उसके बावजूद  रेलवे विभाग मौन है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post