जौनपुर। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने 3 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। खेतासराय पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ इनरू पुत्र हंसलाल निवासी गोरारी थाना खेतासराय को न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार किया। इसी क्रम में बरसठी पुलिस ने वारण्टी दयाशंकर तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी निवासी चकमलाई थाना बरसठी को न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार किया गया। बदलापुर पुलिस ने वारंटी कलीम पुत्र शोहराब निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर को न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार किया।
Post a Comment