​Jaunpur : मुंगरा के वार्ड संख्या 4 के रिक्त सदस्य पद के लिए उपचुनाव 17 को

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की समय सारणी
जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदेश के कुल 12 जिलों के नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के रिक्त सदस्य के स्थानों, पदों (यदि न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने  नगर पालिका परिषद, मुंगराबादशाहपुर के रिक्त वार्ड संख्या 4 पकड़ी गोदाम (आरक्षण-अनारक्षित) के सदस्य पद के लिए उप-निर्वाचन निर्धारित समय सारणी पर कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की अवधि 28 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक पूर्वाहन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशत पत्रों की संवीक्षा 4 दिसम्बर पूर्वाहन 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन का वापसी 6 दिसम्बर पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय, 6 दिसम्बर अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 17 दिसम्बर प्रातः 8 बजे से साथ 5 बजे तक, मतगणना 19 दिसम्बर प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी (नगर निकाय) संबंधित नगरीय निकाय के वार्ड के उप-निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना 28 नवम्बर को निर्गत करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सूचना निर्गत करने के 28 नवम्बर 2024 से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापस लेने, प्रतीक आवंटन एवं मतगणना की कार्यवाही सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तहसील मछलीशहर मुख्यालय (स्थान-तहसील परिसर मछलीशहर स्थित नया तहसीलदार न्यायालय कक्ष) पर की जायेगी। यह उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली, 2010 के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराया जाएगा। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित उपर्युक्त समय सारिणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सभी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post