Jaunpur : पिता की पुण्यतिथि पर हेड कांस्टेबल अपनी पत्नी संग 5 वर्ष से लगातार कर रहे रक्तदान

जरूरतमंद की मदद के लिये हर वर्ष उक्त दम्पत्ति एक साथ करते हैं रक्तदान
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने के हेड कांस्टेबल रोहित श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ अपने पिता की पुण्यतिथि पर शहर स्थित आईएमए भवन में पहुंचकर रक्तदान किये। बता दें कि श्री श्रीवास्तव अपनी पत्नी सरिता श्रीवास्तव के साथ विगत 5 वर्ष से अपने पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वह अपने पिता की पुण्यतिथि पर अपनी पत्नी सरिता के साथ आईएमए भवन पहुंचकर किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिये रक्तदान किये। इस बाबत पूछे जाने पर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 5 साल से वह अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य है कि उनके द्वारा दिए गए ब्लड से किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post