​Jaunpur : वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की की जाए व्यवस्था : डीएम

विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के सन्दर्भ में हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के सन्दर्भ में बैठक हुई। बैठक में जनपदों में स्थित विद्युत उत्पादन स्टेशनों, पावर सब स्टेशन, विद्युत वितरण सब स्टेशनों तथा समस्त विद्युत प्रणाली के सुचारू संचालन और सुरक्षा, अति संवेदनशील स्थानों जैसे अस्पतालों, न्यायालय आदि में विद्युत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्ययोजना तैयार करने, कर्मचारी संगठनों से समन्वय कर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक करते हुए डीएम ने निर्देशित किया कि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की व्यवस्था की जाए। डीएम ने कहा कि कर्मचारी हितों का सरकार पूरा संरक्षण कर रही है तथा उनके हित में कार्य कर रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण और विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post