Jaunpur : राजकुमार सिंह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रत्येक गुरूवार को लगेगा शिविर

दूरबीन या चीरे से न्यूनता/निःशुल्क होगा ऑपरेशन: डा. आनन्द सिंह
पिता की 29वीं पुण्यतिथि पर आर्थिक रूप से कमजोरों के लिये विशेष सुविधा
जौनपुर। राजकुमार सिंह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सेंटर के डा. आनन्द सिंह (एमएस) जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक ने बताया कि मेरे पिता स्मृतिशेष राजकुमार सिंह की 29वीं पुण्यतिथि पर 1 दिसम्बर से प्रत्येक गुरूवार को नि:शुल्क शिविर लगेगा।
उक्त अस्पताल हार्ट, चेस्ट, डायबिटीज, न्यूरो और सर्जिकल सेंटर है जहां 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक न्यूनतम अथवा नि:शुल्क सर्जिकल शिविर लगाकर पिता को सच्ची श्रंद्धाजलि देकर साथ ही उनके सपनों को साकार करने का प्रयास किया जायेगा। डा. सिंह ने कहा कि पिता की पुण्यतिथि पर दिसंबर से जनवरी तक नि:शुल्क ओपीडी प्रत्येक गुरुवार को ऑपरेशन के बाद आईसीयू और ऑक्सीजन के साथ हम समाज में आर्थिक गरीब तबके के लोगों की सेवा करने का लक्ष्य बनाया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के जांच नि:शुल्क अथवा छूट पर होगी जिसमें हाइड्रोसील ऑपरेशन नि:शुल्क होगा। नि:शुल्क अथवा न्यूनतम दर पर नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी कराई जाएगी। यह विशेष सुविधा आर्थिक रूप से गरीब लोगों के लिए किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोरों की पहचान ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं ग्रामीण स्तर के डॉक्टर की मान्य होगी। सिफारिश पर ऑपरेशन न्यूनतम दर या फिर नि:शुल्क रूप से किया कराया जाएगा परंतु सप्ताह के एक दिन गुरुवार को ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post