Jaunpur : जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के ठहराव की मिली स्वीकृति


जौनपुर। जनपदवासियों को ट्रेन के ठहराव के रूप में एक और नई सौगात मिलने जा रही है। अब आप सीधे जौनपुर से अमृतसर व टाटानगर जा सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस की जौनपुर जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है। गाड़ी सं. 18103 जो टाटानगर से वाराणसी, जौनपुर होते हुए अमृतसर जाती हैं और गाड़ी सं. 18104 जो अमृतसर से अयोध्या, जौनपुर होते हुए टाटानगर जाती हैं। इन दोनों ट्रेनों ठहराव जौनपुर जंक्शन पर नहीं था। जनपदवासियों को अमृतसर और टाटानगर जाने के लिए अगल-बगल के जनपदों से ट्रेन पकड़ना पड़ता था। राज्यमंत्री ने बाग एक्सप्रेस के जौनपुर जंक्शन पर ठहराव के लिए 14 जुलाई 2024 को रेल मंत्री से मिलकर आग्रह किया था कि बाग एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर जंक्शन पर किया जाए। रेल मंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री की मांगों को स्वीकार करते हुए जौनपुर जंक्शन पर दोनों गाड़ियों  के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। गाड़ी सं. 18103 टाटानगर, बोकारो, वाराणसी होते हुए प्रातः 9.02 बजे जौनपुर जंक्शन पर ठहराव होगा फिर यही से अयोध्या होते हुए अमृतसर जाएगी। गाड़ी सं. 18104 अमृतसर, जालंधर, लुधियाना होते हुएं प्रातः 7.51 पर जौनपुर जंक्शन पर ठहराव होगा फिर वाराणसी होते हुए टाटानगर जायेगी। इन दोनों ट्रेनों का ठहराव जौनपुर जंक्शन पर अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के ठहराव से जनपदवासियों और व्यापारी बंधुओं को काफी सुविधा मिलेगी। उक्त आशय की जानकारी राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post