![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEg2omwHSRRPxVoD8Zbo8uO2Zx8btQIchE596_4LU5UL-aAonlbkBBqsKzly7uwdbov5_7lRqlu4iefsuDn8JK_acgt6B77fpX6qJSXymIoAA4bsiLkex1WPTcJExhprGsqCDLbG11C1XLbOVOCCat7g_VcixFCJD4vdyV5cr7LBrIPza6UOU6rz14Vn6h4=s320-rw)
केराकत, जौनपुर। एकअति संवेदनशील मामले में उत्कृष्ट कार्य करने पर एसडीएम सुनील कुमार भारती ने भू-राजस्व निरीक्षक मुफ्तीगंज हनुमंत तिवारी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी भारती ने भू-राजस्व निरीक्षक की प्रशंसा करते हुए बताया कि मुफ्तीगंज बाजार में एकअतिसंवेदनशील मामले को लेकर भू-राजस्व निरीक्षक हनुमंत तिवारी की ड्यूटी लगायी गयी थी। उन्होंने अनवरत 32 घंटे तक अपनी ड्यूटी को बहुत ही ईमानदारी के साथ अंजाम दिया था जो औरों के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, तीनों नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, हुसैन अहमद व प्रमोद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment