​Jaunpur : दबंगों पर कार से रौंदकर मार डालने का आरोप

मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट
इस तरह की घटना जघन्य अपराध : तुफानी सरेाज
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे के पास मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक 24 वर्षीय युवक पर कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि दबंगों द्वारा कार को कई बार आगे पीछे करके युवक के ऊपर चढ़ा कर रौंद दिया गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन घायल युवक को वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गये जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर हंगामा करने लगे। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम करने की कोशिश कर रहे थे। सूचना जैसे ही पुलिस के बड़े अधिकारियों को मिली तो मौके पर एसपी सिटी, सीओ सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर विधानसभा केराकत के सपा विधायक तुफानी सरोज भी पहुंच गये और उग्र भीड़ को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पाई।
बताते हैं कि रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर को उसी गांव के छोटू सिंह तथा रोहित सिंह से कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गई। आरोप है कि मारपीट से गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह अपने कार को पंकज के ऊपर चढ़ा दिए जिससे वह घायल हो गये। परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गये जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
सपा विधायक तुफानी सरोज ने इस घटना को जघन्य अपराध बताया है। सरकार को घेरते हुए उन्होंने बटोगे तो कटोगे के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सही कहती है, बटोगे तो कटोगे। यदि दलित, पिछड़ा इसी तरह से बंटता रहा और भ्रमित होकर बीजेपी की सरकार बनाता रहा तो ऐसे ही लोग कुचल-कुचल के मारे जाएंगे। शांति व्यवस्था कायम के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तथा पीएसी लगा दी गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post