जौनपुर। अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने देश में शिक्षा की आधारशिला रखी थी। समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा है इसके पीछे महात्मा ज्योतिबा राव और माता सावित्रीबाई फुले का योगदान सबसे अहम है। श्रीमाली ने सरकार से शिक्षा के दोनों मनीषियों के लिए भारत रत्न की मांग की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल व संचालन जिला महासचिव उदयभान पटेल ने किया।
कार्यक्रम में अनिल जायसवाल, इंजीनियर पटेल, हरिहर पटेल, सुरेंद्रनाथ योगी, मानसिंह पटेल, समर बहादुर पटेल, राज नारायण पटेल, सुनील पटेल, राधेश्याम पटेल, गिरिराज पटेल, बृजेश पटेल, इंजीनियर बृजमणि पटेल, सोमनाथ पटेल, बबलू पटेल, संतोष सैनी, संतोष माली, राज सैनी, राजेश माली, राकेश माली समेत कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment