Jaunpur : माईसेम कम्पनी के शीर्ष अधिकारियों ने डीलरों संग की बैठक

शाहगंज, जौनपुर। सीमेंट कम्पनी माईसेम द्वारा गुरुवार को जिले के 50 से अधिक डीलरों की बैठक कम्पनी के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में किया जहां अधिक से अधिक सेल करने के उपलक्ष्य में उन्हें चांदी वितरित की गयी। इस दौरान सेल्स हेड वाराणसी सौरभ निगम ने कहा कि कम्पनी को डेढ़ सौ साल से ज़्यादा अनुभव है। माईसेम पॉवर शील्ड एक वाटर रिपेलेंट सीमेंट है। जनपद में भारी संख्या में लोग इस सीमेंट का प्रयोग ग्राहक, मिस्त्री और ठेकेदारों की पहली पसंद है। इस अवसर पर राहुल अग्रवाल एरिया इंचार्ज वाराणसी, आशीष सिंह, राहुल सिंह, मो. इजहार, सन्तोष चौबे, ज़ाहिद खान, अतीक अहमद, शाहिद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post