​Jaunpur : विद्यालय में सीओ सिटी/यातायात ने बताये यातायात के नियम


बच्चों एवं अभिभावकों को किया गया प्रेरित
जौनपुर। शहर के एक विद्यालय में सद्भावना क्लब जौनपुर द्वारा यातायात जागरूकता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने यातायात के नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है, विषय पर निश्चित समय सीमा अवधि में मुख्य अतिथि सीओ सिटी देवेश सिंह, विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला व सद्भावना क्लब के निर्णायक मण्डल के सदस्य आशीष साहू व कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान के सम्मुख भाषण प्रस्तुत किया।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय की कैबिनेट द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथि को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात अतिथियों को अंगवस्त्रम, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्वशी त्रिपाठी, द्वित्तीय स्थान दीक्षा मौर्या व तृतीय स्थान रिद्धिमा साहू को मिला जिन्हें मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार से नवाजा गया।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि यातायात का पालन करके समय की बचत की जा सकती है और दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है। अनुशासन में रहने वाले बच्चें हमेशा यातायात नियमों का पालन करने में आगे रहते हैं। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि सभी बच्चें अपने माता पिता को घर से निकलते समय हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित करें।
आभार विद्यालय प्रधानाचार्य ने जताया। संचालन मो रज़ा खान व अध्यापक मोहम्मद रहबर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम में हिन्दी की अध्यापिका का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उपप्रबंधक, संयोजक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post