Jaunpur : अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का सुनहरा अवसर


जौनपुर। खेल निदेशालय उ.प्र., लखनऊ द्वारा बताया गया कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 37 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह पर हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिण्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल एवं जूडो खेल में रखा जाना है। इसके क्रम में प्रदेश, जनपद के उन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक हैं तथा जिन्होंन अंतर्राष्ट्रीय खेलों जैसे- ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो, को योग्य मानते हुए उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता दी जायेगी अथवा पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी, प्रशिक्षक अथवा ऐसे प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, विश्व कप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिये हों, को योग्य मानते हुए प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने की कार्रवाई की जानी है। इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रशिक्षक उ.प्र. के समस्त जनपदों के जिला खेल कार्यालय अथवा मण्डल स्तर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय से निर्धारित प्रोफार्मा प्राप्त कर जिला खेल कार्यालय पर 3 प्रतियों में अथवा क्षेत्रीय खेल कार्यालय पर 2 प्रतियों में 10 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक अवश्य जमा कर दें ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post