Jaunpur : चर्चित सर्विस सेण्टर का बहाया पानी लोगों के लिये बना मुसीबत

राहगीर परेशान, आवागमन बाधित एवं सड़क हो रही खराब
जौनपुर। नगर के पचहटियां में स्थित पेट्रोल पम्प के निकट स्थित एक सर्विस सेंटर (पाठक टीवीएस) पर गाड़ियों की धुलाई होने से धुलाई का पानी सड़क पर छोड़े जाने से राहगीरों को आने—जाने में काफी परेशानी हो रही है तथा सड़क भी खराब हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचहटिया तिराहे से सिपाह रोड जो जौनपुर, आजमगढ़ व शाहगंज को जोड़ने वाली सड़क है। उक्त स्थान पर स्थित सर्विस सेंटर द्वारा गाड़ियों की धुलाई करके दिन भर का जमा पानी रोज शाम को मोटर पम्प द्वारा नाले या किसी अन्यत्र स्थान पर न छोड़कर सीधे सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है। इसके चलते उधर से आने—जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही जाम लग जाता है और सड़क भी खराब हो रही है जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। लोगों की मानें तो उक्त सर्विस सेंटर की शिकायत भी किया जा चुका है परन्तु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठ पा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post