Jaunpur : दिनदहाड़े बैटरी की चोरी सीसीटीवी में कैद


रामपुर, जौनपुर। रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के धनुहां गांव के कठवतिया रोड पर स्थित अभय इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने से शुक्रवार की शाम 5 बजे दिनदहाड़े कार सवार चोरों ने 15 हजार रुपए की बैटरी सड़क से चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल दुकान मालिक ने नामजद तहरीर थाना पुलिस को दे दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है। धनुहां गांव निवासी नंदू तिवारी कठवतिया रोड पर अभय इलेक्ट्रोनिक नाम से दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे जौनपुर से एक बस वाले ने उनकी 15 हजार कीमत की बैट्रा उतार दिया। दुकान मालिक व्यस्त होने के कारण दुकान के सामने की सड़क उस पार बैट्रा पड़ा हुआ था। तभी बैट्रा पड़ा देख चोरों की नजर पड़ी तो एक व्यक्ति आकर बैट्रा के पास खड़ा हुआ। थोड़ी देर में ही एक कार आई उसमें से दो लोग उतर कर बैट्री की निगाहबानी करते हुए कार में लाद लिया। दो लोग कार में बैठ गए तीसरा पैदल ही निकल गया। यह सब वारदात वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थोड़ी देर बाद जब दुकान मालिक नंदू की नजर अपने बैटरी पर पड़ी तो वह गायब थी, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो चोरों की पहचान कर लिया और उसी आधार पर देर रात रामपुर थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है चोरी की जांच की जा रही है। जांच के बाद शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post