बदमाशों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था।
जौनपुर। पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर मौत के घाट उतारने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे ले जाकर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक बदलापुर थाना क्षेत्र के उदपुर घाटमपुर गांव निवासी साहिल सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र अविनाश कुमार सिंह गुरुवार दोपहर घर के पास ही एक गुमटी पर बैठा था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर मौत के घाट उतारने के बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने की गरज से शव को त्रिलोकी सराय मोड़ रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर फेंक दिया। जैसे ही यह सूचना परिजन को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। यह भी बताया गया कि मृतक का पिता कई वर्ष पूर्व संदिग्ध अवस्था में घर से लापता हो गया जिसकी आज तक परिजन को कहीं से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। हालांकि दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना को लेकर परिजन समेत ग्रामीणों में पुलिस के रवैया के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। मृतक के पड़ोसी ग्रामीणों का यह कथन है कि पुलिस ने अगर समय रहते तत्परता दिखाई होती तो हो सकता है साहिल सिंह की हत्या न हुई होती और बदमाश भी पुलिस हिरासत में होते।इस संबंध में थाना प्रभारी से दूरभाष पर लगभग 6:30 बजे देर शाम की गई तो घटना के संबंध में कुछ ना बताते हुए यह कहते हुए फोन काट दिया के कुछ देर बाद बात करेंगे।
Post a Comment