​राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक | Sanchar Setu

डीएम-एसपी सहित अन्य सरकारी जगहों पर समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो: विनय जायसवाल
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल ने जिला प्रशासन के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये श्री जायसवाल ने मांग किया उत्तर प्रदेश के किसी भी डीएम, एसपी, एसडीएम ऑफिस, चौकी और थानों में अगर कोई भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है तो उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाय जिससे भविष्य में कोई भी घटना घटित न हो और शासन-प्रशासन के ऊपर विश्वास बना रहे। जैसे अभी हाल ही में जौनपुर के गौरादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 16 वर्षीय उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ (छोटू) की उसके पड़ोसियों ने चार दशक पुराने भूमि विवाद को लेकर तलवार से सिर काटकर नृशंस हत्या कर दिया है। यह हत्या गांव में तैस और भय का माहौल बन गयी है। इस उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके द्वारा की गयी शिकायतों को अनसुना कर रही थी और आरोपितों को संरक्षण दे रही थी। इस संबंध में मृतक की बहन ने तमंचा लहराने का वीडियो पुलिस को सौंपा था। इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, इसलिये शासन-प्रशासन को चुस्त एवं दुरुस्त बनाया जाय किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित न हो और शासन-प्रशासन पर विश्वास बना रहे| ज्ञापन देने वालों में मनीष सिंह, मोती लाल सोनी, विजय नाथ पाण्डेय, अंकित मौर्य, चन्द्रेश जायसवाल, अनिल वर्मा, आशीष साहू, संतोष शर्मा, गौरव सिंह, राजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post