अमान महताब को समाजवादी छात्र सभा बनाया गया जिला सचिव | Sanchar Setu

  • फूल मालाओं से हुआ स्वागत

खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी युवा नेता अमान महताब को समाजवादी पार्टी में छात्र सभा में शामिल करते हुए पार्टी ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पाराकमाल निवासी सपा नेता अमान महताब के प्रतिभा को देखते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र सभा का जिला सचिव मनोनीत किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए नवागत सचिव अमान ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्रसभा हमेशा से मुखर रही है। छात्रों के हित की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। छात्रों की बेतहाशा फीसवृद्धि को लेकर छात्र सभा सरकार फीस नियंत्रित करने की मांग करेगी। छात्रवृत्ति की सबसे बड़ी समस्या है जो समय से नहीं मिल रही है, जिससे छात्रों के आगे की पढ़ाई जारी रखने में समस्या हो रही है। समाजवादी छात्र सभा इसके लिए भी आवाज़ बुलंद करेगी। बधाई देने वालों में आज़म खान एडवोकेट, मो. राफे, गुड्डू यादव, मुन्ना मौर्य, राकेश यादव, सलीम अहमद, उमैर खान आदि शामिल थे।
 


 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post