मालूम हो कि शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे खुर्शीद अनवर खान अपने गांव से बाइक से खेतासराय बाजार जा रहे थे। रास्ते में गोरारी गांव के पास घात लगाये बैठे 4 से 5 की संख्या में बदमाशों ने लाठी, डण्डे और लोहे की राड से उन पर हमला कर दिया। मार पीटकर हाथ पैर तोड़ डाला। डाक्टर के अनुसार खुर्शीद के हाथ और पैर में 47 फैक्चर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने उनके पिता फैयाज अहमद की तहरीर पर 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गयी है।
उधर सुरक्षा की दृष्टिकोण से अस्पताल में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। ज्ञात हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक नदीम जावेद को हार मिलने के बाद से विधायक और खुर्शीद अनवर खान बीच तकरार होती रही है। यह मामला सोशल मीडिया से लेकर आम जन तक खूब चर्चा का विषय भी बना रहा। बीते 12 सितम्बर की रात नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमण्डी मोहल्ले में भी खुर्शीद अनवर खान को बदमाशों ने मार पीटा और उनकी मोबाइल छिन लिया गया था। खुर्शीद ने इस मामले में पूर्व विधायक नदीम जावेद समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
Post a Comment