
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में टीम क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवनाथपुर सड़क मार्ग के पास से एक अभियुक्त शनि गुप्ता निवासी ग्राम करदहां थाना जलालपुर को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
Post a Comment