​इलाज के अभाव में किसी भी पशु की न हो मृत्यु : डीएम | Sanchar Setu

  • जिलाधिकारी ने गौमाता का किया पूजन, खिलाया गुड़, केला
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा कृषि भवन स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल नगर पालिका परिषद जौनपुर में गौमाता का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों को केला और गुड़ खिलाया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाए। इलाज के अभाव में किसी भी पशु की मृत्यु न हो। ठंड के दृष्टिगत शेड, तिरपाल बोरा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाए। गो आश्रय स्थलों में नियमित रूप से साफ-सफाई, स्वच्छता और गोवंशों के लिए पीने के लिए स्वच्छ पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गोपालन, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों को जागरूक भी किया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि मार्गों पर निराश्रित गोवंश विचरण करते हुए न पाए जाएं। गौशाला में गोवंशों के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और प्रबुद्धजनों द्वारा लगभग 18 क्विंटल हरा चारा, पालक, सब्जियां, केला इत्यादि उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार, पशु चिकित्सक डा. स्वतन्त्र सिंह, विभाग गोरक्षा प्रमुख, विश्व हिन्दू परिषद पवन कुमार मिश्रा, विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद समर बहादुर सिंह, अंकिचन फाउडेंशन के डा. अमरनाथ पाण्डेय, जिला युवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद राज दूबे, महामना प्रमुख ध्रुव कुशवाहा, नगर गौरक्षा प्रमुख शिव कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post