गहना कोठी का शोरूम देख, रविकिशन ने कहा - इ तो अद्भुत बा... | Sanchar Setu

जौनपुर। गोरखपुर से भाजपा के सांसद और भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपरस्टार रविकिशन शुक्रवार को देव दीपावली महोत्सव में भाग लेने के लिए शीतला चौकियां धाम पहुंचे थे। कार्यक्रम के शिरकत करने के पश्चात वह पूर्वांचल के प्रसिद्ध शोरूम गहना कोठी के प्रतिष्ठान पर अधिष्ठाता विनीत सेठ के साथ पहुंचे। इस दौरान शोरूम का अद्भुत लुक देखकर उन्होंने खूब प्रशंसा की। भोजपुरी अंदाज में उन्होंने कहा कि इ तो अद्भुत बा....
शीतला चौकियां धाम में कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ की खूब प्रशंसा की थी। इस दौरान शोरूम पर पहुंचने पर गोरखपुर के सांसद और जौनपुर की माटी के लाल रविकिशन का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गहना कोठी परिवार के विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विपिन सेठ, विशाल सेठ, हर्षित सेठ समेत सभी सदस्य, स्टाफ मौजूद रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post