मुकदमे में पति द्वारा सुलह समझौता के बाद पत्नी ससुराल पहुंची तो क्या हुआ उसके साथ! Sanchar Setu

  

जौनपुर । दीवानी न्यायालय में चल रहे घरेलू हिंसा व भरण पोषण के मुकदमे में पति सुलह समझौता के बाद पत्नी व पुत्री को घर ले गया।पत्नी को ससुराल में पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। केवल मुकदमा खत्म करने के लिए सुलह समझौता करके घर ले गया था।दूसरी पत्नी की जानकारी होने पर पत्नी के विरोध पर दोबारा पति ने अपनी पत्नी व पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाया।एस पी के आदेश से बदलापुर थाने में पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। एफआईआर की कॉपी कोर्ट मे प्रस्तुत की गई। श्रृंखला शुक्ला निवासी तेजीबाजार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका विवाह अतुल शुक्ला निवासी बदलापुर से 2015 में हुआ था। विवाह के बाद पति व ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। 2020 में उसे व उसकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिए। उसने घरेलू हिंसा,दहेज एवं भरण पोषण का मुकदमा दीवानी न्यायालय में पति के खिलाफ किया।मुकदमे में पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर वह कोर्ट में हाजिर हुआ और कोर्ट के समक्ष 10 अगस्त 2024 को सुलह समझौता करके उसे व पुत्री को घर ले गया। इसके बाद सोनभद्र चला गया। उसको फोन लगाने पर एक महिला ने फोन उठाया और कहा कि मैं अतुल की विवाहिता पत्नी रोमा हूं। पूछने पर उसने बताया कि उसका व अतुल का विवाह सभी रिश्तेदारों के समक्ष फरवरी 2023 में ही हो गया है। अतुल से पूछने पर उसने बताया कि उसने रोमा से दूसरा विवाह कर लिया है।विरोध करने पर उसे व उसकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वादिनी व उसकी पुत्री मायके में किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं।उसने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग किया।एसपी के आदेश से थानाध्यक्ष बदलापुर ने दोषी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कापी न्यायालय में दाखिल किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post