शिक्षा विरोधी है योगी सरकार : डॉ. अनुराग मिश्र | Sanchar Setu

  • आम आदमी पार्टी ने स्कूलों को बंद करने पर किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जिसे जो पियेगा वही दहाड़ेगा। योगी सरकार दलित, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को पढ़ने से रोकना चाहती है, इसीलिए सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। आम आदमी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम मांग करते हैं कि जो स्कूल बंद किए गए हैं उसे भी खोले जाएं।
जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार जानबूझकर सरकारी स्कूलों के पास मानकविहीन निजी विद्यालयों को मान्यता दे रही है, जिससे सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या घटें और उसे बंद करने का मौका मिले। योगी सरकार ने इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में 6 साल के नीचे प्रवेश लेने पर रोक लगा दी जबकि यह नियम निजी विद्यालयों में कठोरता से लागू नहीं किया गया जिस कारण से सरकारी विद्यालयों में प्रवेश से वंचित बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तरफ चले गए और अचानक सरकारी विद्यालयों की संख्या घट गई। साथ ही एक पत्र निकालकर योगी सरकार ने कहा कि जिन विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या होगी उन्हें बंदकर पास के सरकारी विद्यालय में उनका संविलयन कर दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, संजय पाल, विनोद प्रजापति, एचएन तिवारी, राजेश चौधरी, अनिल धर, सैयद मोहम्मद जैदी, विद्याधर मिश्र, लक्ष्मी नारायण, डॉ. कमलेश भारती, तेज बहादुर यादव, पंकज यादव, सूरज कनौजिया, ऋषभ गुप्ता, दीपक कुमार, विपिन कुमार, योगेश सिंह, अमन सिंह, बंटी अग्रहरि राजेश चौधरी, पूर्व सभासद पंकज कुमार यादव, सूरज कनौजिया, विपिन कुमार, दीपक कुमार, योगेश कुमार सिंह, तेज बहादुर यादव, अनिल यादव, ऋषभ, रामप्रताप यादव, अमित गौतम, शशि कुमार रजक, केपी गुप्ता, आशीष, मो. आसिफ, देवेंद्र कुमार यादव, रवि पाल, देवेंद्र दुबे, लल्लन, अमित विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव एवं अमन सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post