​आपसी सौहार्द का प्रतीक है खेल: डा. गोरखनाथ पटेल | Sanchar Setu


बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा के प्रांगण में शिक्षकों के बीच चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द का प्रतीक है। शिक्षक खेल की भावना से प्रेरित होकर नन्हे—मुन्ने बच्चों से आत्मिक लगाव लगाकर शिक्षण कार्य करें जिससे उनका उचित मार्गदर्शन और भविष्य का निर्माण हो सके। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानन्द तिवारी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रभारी विंध्यवासिनी उपाध्याय, कार्यालय प्रभारी बदलापुर सुभाष गुप्ता, रामकेश यादव, पूर्व व्यायाम शिक्षक कमलदेव तिवारी, विमल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रदेश महामंत्री अनिल जी और खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में उमेश मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष बदलापुर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post