​अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में टीमों का गठन करके चलाया गया मेगा ड्राइव | Sanchar Setu


पराऊगंज, जौनपुर। प्रबंधन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जलालपुर बाजार में अधिशासी अभियन्ता इं. दिव्य रंजन के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन करके मेगा ड्राइव चलाया गया जिसमें 238 उपभोक्ताओं के परिसर पर चेकिंग किया गया। 32 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया होने पर विद्युत विच्छेदन किया गया। 14 उपभोक्ताओं का संयोजन को  घरेलू विधा से वाणिज्यिक विधा में परिवर्तित किया गया तथा 12 किलोवाट की भार वृद्धि की गयी। 12 खराब मीटर को चिन्हित के मीटर बदलने की कार्यवाही की गयी। अभियान में कुल 4.5 लाख की राजस्व वसूली की गयी। अभियान में उपखण्ड अधिकारी जलालपुर इं. राहुल कुमार , उपखण्ड अधिकारी केराकत इं. संजीव भास्कर, उपखण्ड अधिकारी मुफ्तीगंज संजीव राम, अवर अभियंता जलालपुर कृपाशंकर पटेल, अवर अभियन्ता बराई दिलीप कुमार, अवर अभियन्ता नई बाजार गौरव विश्वकर्मा, अवर अभियन्ता डोभी पंकज, अवर अभियन्ता केराकत चित्रसेन प्रसाद, टीजी 2 शशांक सिंह, आशुतोष दुबे, जेएमटी जितेन्द्र यादव सहित जलालपुर, सेहमलपुर के सभी लाइन स्टाफ व जलालपुर बाजार के मीटर रीडर उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post