​रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश | Sanchar Setu


सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोर गहना रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि ककोर गहना स्थिर रेलवे ट्रैक एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाने पर तैनात एसआई शिवभजन प्रसाद हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। वह सफेद रंग का कुर्ता-लूंगी और इनर पहने हुये है जिसका रंग सांवला है। एसआई ने लाश को अपने कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी करते हुये अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त एवं घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी थी।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post