खेत में पाइप फैलाने के विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली | Sanchar Setu

खुटहन, जौनपुर। नुरुद्दीनपुर गांव में सिंचाई के लिए खेत में पाइप फैलाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे भतीजे ने अपने सगे चाचा के ऊपर तमंचा से फायर कर दिया। गोली उनकी जांघ में लगने से वे गिरकर छटपटाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। घायल पक्ष की तरफ से 5 लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई है।
गांव निवासी महेंद्र यादव गत बुधवार को ट्यूबवेल से पाइप जोड़ खेत की सिंचाई कर रहे थे। पाइप उनके चाचा कृपाशंकर के खेत को पार करते हुए आगे ले जाया गया था। पाइप फटी होने की वजह से कृपाशंकर के खेत में पानी भर गया जिसे देख वे भड़क गए। पाइप खेत से उठाकर बाहर फेंक दिए जिसको लेकर चाचा-भतीजे में जमकर नोंकझोंक हुई। लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। मामले को लेकर दूसरे दिन गुरुवार की रात दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई। तभी भतीजे महेंद्र ने चाचा कृपाशंकर पर तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली उनकी जांघ में लगते ही वे गिरकर छटपटाने लगे। घायल के पक्ष से 5 लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह दबिश दे रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post