तमंचा कारतूस, चोरी की भैंसे, वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की भैंसे, वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद किया है। बताते हैं कि थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर मय हमराह गस्त, चेकिंग करते हए चौकी क्षेत्र सतहरिया से हाइवे पर होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज की तरफ जा रहे थे। स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ बदमाशों का एक संगठित गिरोह एक पिकअप गाड़ी लेकर क्षेत्र में पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूमता देखा गया है। एक पिकअप गाड़ी में 7-8 बदमाश गांव से भैस चोरी कर लादकर रामनगर की ओर भाग रहे हैं, जिनका पीछा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ कर रहे थे। सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह हाइवे से रामनगर जाने वाली रोड पर पहुंचे कुछ दूर चलने के बाद देखा कि सामने से एक पिकअप गाड़ी बहुत तेजी से आ रही है, जिसके पीछे स्वाट टीम की गाड़ी लगी है। सामने से पुलिस की गाड़ियों को अपने ओर आता देख पिकअप के चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगा कर और अपनी गाड़ी से बैक गियर में तेजी से पीछा कर रहे स्वाट टीम कर्मियों को जान से मारने की नियत से जोर से टक्कर मार दी, जिससे स्वाट टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। पिकअप में पीछे खड़े बदमाशों ने स्वाट टीम व थाना मुंगरा पुलिस की गाड़ियों पर अपने पास लिए ईंट पत्थर के टुकड़े मारे जिससे पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। बदमाशों को बार बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमाश मानें नहीं और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर रहे थे।
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दो बदमाश पंचम प्रजापति निवासी ग्राम सुकरना थाना सरपतहा और संतोष निवासी ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला जनपद सुल्तानपुर को गोली लगी। दोनों को समय करीब 04.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना के दौरान रविन्द्र वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन, फागू लोना निवासी मगरसन जिला सुल्तानपुर, असलम निवासी थाना खुटहन, संजय कसाई निवासी अज्ञात, नाटे लोना मगरसन जिला सुल्तानपुर, रिंकू यादव समौदपुर थाना सरपतहा फरार हो गए। इन वांछित आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। तस्करों के पास से पुलिस ने दो तमंचा मय एक जिन्दा व एक मिस कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पिकअप गाड़ी जिसमें 3 जीवित व एक मृत चोरी की भैंसे लदी है, दो मोबाइल फोन व 790 रुपए नकद बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर संतोष पाठक, निरीक्षक रामजनम यादव स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी जनपद जौनपुर और इनकी टीम से हेड कांस्टेबल औरगजेब खान, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, सुनील यादव, मुंगराबादशाहपुर के एसआई मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र देव पाण्डेय, अरुण कुमार यादव, कांस्टेबल आशीष यादव शामिल थे।
Post a Comment