​मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आवास से माली का पैसा चोरी | Sanchar Setu


जौनपुर। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आवास से चोरों ने माली का नगदी रुपया चोर ने उड़ा लिया है। गुरुवार दिन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का माली अपना कपड़ा उतार कर घर के अंदर काम कर रहा था। जब वह कम से खाली हो गया तो अपना कपड़ा उठाया तो देखा उसमें रखा 15 सौ रुपया नगदी और छोटा मोबाइल फोन गायब था। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आवास पर 4-4 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं ऐसी घटना घटित हो जाए यह तो बड़े ही आश्चर्य की बात है। माली द्वारा ढूंढे जाने पर आवास से कुछ दूरी पर उसका मोबाइल एक कूड़े के ढेर पर फेंका हुआ था। अब प्रश्न इस बात का उठता है कि ऐसे में क्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की सुरक्षा सही ढंग से हो पाएगी या अपने में एक बड़ा सवाल है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post