खेतासराय, जौनपुर। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड शाहगंज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने आवास योजना के मानकों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवास के लिए निर्धारित मानकों का पालन करना अति आवश्यक है ताकि योजना का लाभ सही और पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके। बीडीओ जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अपात्रों का चयन होने पर संबंधित सर्वेक्षणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा ने लोगों को सर्वेक्षण की फीडिंग की तकनीकी जानकारी प्रदान की। बैठक में एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, एडीओ एजी धर्मेंद्र कुमार, पंचायत सचिव संजय यादव, विनोद यादव, संतोष यादव, मो. शाहिद, ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार समेत समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, बोरिंग टेक्नीशियन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे हेतु प्रशिक्षण | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment