जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस ने सोमवार को हत्या के प्रयास करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव की टीम ने सोमवार को मु.अ.स. 593/2024 धारा -109 बी.एन.एस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तभांटा उर्फ फैयाज अहमद पुत्र मो. इस्लाम निवासी बक्सा बाजार मस्जिद के पास थाना बक्सा को जिला चिकित्सालय जौनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द चौहान, कांस्टेबल रवि प्रताप यादव शामिल थे।
Post a Comment