नदी में नहाने गये बालक की डूबने से मौत:sanchar setu


जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर मोहल्ला निवासी राजेश अग्रहरि का 7 वर्षीय पुत्र राघव शुक्रवार दोपहर अपने तीन सथियो के साथ केरारवीर घाट मंदिर  के पास  गोमती नदी में नहा रहा था और अचानक वह डूबने लगा उसे डूबता देख साथ में नहा रहे बालक डर के मारे भाग गए। परिजन उसे काफी खोजबीन करने के बाद शाम तक जब वह नहीं मिला तब परिवार वालों ने उसके साथ रहने वालो से पूछ ताछ किये तो उन सभी के द्वारा बताया गया कि राघव नहाते वक्त डूब गया है। सूचना पर पुलिस गोताखोरों से बालक को तलाश करवाने में जुटी हुई हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों  कोई सफलता नहीं मिल पायी थी।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم